गुरूवार रात रिया पिल्लई मुंबई में बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत लेकर पहुंची, लेकिन देर रात तक केस दर्ज नहीं किया जा सका। गौर हो कि पेस ने हाल ही फैमिली कोर्ट में अपनी छह-वर्षीय बेटी अयाना की कस्टडी के लिए अर्जी लगाई थी।
खबरों के मुताबिक रिया जब करीब शाम साढ़े सात बजे घर लौटीं तो पेस ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया। बताया जा रहा है कि पेस ने फ्लैट के बाहर कुछ बदमाश तैनात कर रखे थे जिन्होंने उनके साथ गाली गलौच किया और धमकी दी। उसके बाद रिया ने पुलिस हेल्पलाइन 103 पर फोन किया। शिकायत के बाद महिला कॉन्स्टेबल वहां पहुंची। जैसे ही पेस ने कॉन्स्टेबल को देखा उन्होंने पिल्लई को घर में आने की इजाजत दे दी। लेकिन जब पिल्लई घर में गई तो उन्होंने देखा कि उनका सारा सामान पैक किया हुआ रखा था।
गौर हो कि 14 ग्रैंड स्लैम और 1996 के ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले लिएंडर पेस ने चंद दिन पहले कोर्ट को दिए बयान मे कहा है कि 48 वर्षीय रिया और उनकी शादी नहीं हुई है। वह पहली बार आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षक रिया से 2003 में मिले थे। इसके बाद दोनों में निकटता बढ़ती चली गई। संजय दत्त से अलग होने के बाद दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए।
इस याचिका में पेस ने दावा किया है कि बिना शादी ही रिया उनसे संतान चाहती थी। जनवरी 2005 में रिया ने उन्हें गलत जानकारी दी कि उनका संजय दत्त से तलाक हो गया है। 2005 की गर्मियों में रिया गर्भवती हो गई लेकिन पेस को इसकी जानकारी अगस्त 2005 में दी गई।