शुरुआती बातचीत के बाद अभिनेत्री ने उनसे 6 करोड़ की मांग की लेकिन इसके बाद कंपनी ने उनकी इस ऊंंची दर को देखते हुए अपना यह फैंसला वहीं छोड़ दिया। उन्होंने रानी को विज्ञापन में लेने से मना करते हुए किसी अभीनेत्री की तलाश शुरु कर दी है।
कहा जा रहा है कि श्रीमती चोपडा बनने से पहले रानी एक विज्ञापन के लिये 3 करोड़ लेती थी। हालाँकि रानी के करीबी एक सूत्र का कहना है, "वास्तविकता ये है कि रानी ने अपनी फीस नही बढाई। यह सिर्फ प्रोडक्ट के उपर निर्भर करता है।
वहीं रानी के वक्ता ने इस खबर का यह कहते हुए खंडन किया है कि उन्हें किसी ब्रैंड द्वारा प्रस्ताव ही नही दिया गया था।