अडल्ट अभिनेत्री एक बार फिर से तैयार है अपनी अगली अडल्ट फ़िल्म 'मस्तीजाडे' से सेक्स कॉमेडी करने के लिये। वह अपनी इस फिल्म के लिए यह कामना रखती है कि यह फ़िल्म उनकी सबसे बड़ी हिट फ़िल्म साबित हो।
सनी कहती है, "मेरे लिए 'मस्तीजादे' के केबिन क्रू के साथ काम करना बेहद मजेदार था। हम चाहते है कि यह प्रोजेक्ट मेरी अब तक की फिल्मों में सबसे बड़ी हिट हो।
वह यह भी कहती है कि इस फ़िल्म में अपने किरदार लैला लेले को लेकर मैँ बहुत-बहुत ज्यादा खुश हूँ। क्योंकि यह मेरा एक ऐसा क़िरदार है जिसे मैने अब से पहले कभी भी नही निभाया।"
"मस्तीजादे' एक पागलपन और शरारत से भरपूर हास्य फ़िल्म है। रागिंगी एमएमएस के बाद इस फ़िल्म का हिस्सा बनकर सनी बेहद खुश है। लैला लेले एक तेज-तरार, सेक्सी, और फुर्तीली है। मुझे लगता है कि मेरे फैंस मुझे इस रुप में भी देखने के लिये तैयार है और फ़िल्म की कास्ट ने फ़िल्म को पूरी तरह से हास्य से भरपूर बनाया है।"
फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है जिन्होंने 'ग्रैंड मस्ती' की कहानी (डायलॉग और स्क्रीनप्ले), 'मैं तेरा हीरो' और 'शूट आउट एट वडाला' के डायलॉग लिखे थे।
चाहती हूँ कि 'मस्तीजादे' मेरी सबसे बड़ी हिट हो: सनी लियोन
Saturday, May 10, 2014 13:26 IST
