हाल ही में ज़रीन खान एक स्पा लॉन्च इवेंट में शिरकत करने पहुंची। लेकिन उस वक़्त जो ड्रैस उन्होंने पहनीं थी लगता है कि शायद वह एक बार अपने आप को शीशे में देखना भूल गई होंगी।
इस मौके पर ज़रीन ने ब्लैक कलर की जो ड्रैस पहनी थी वह इतनी ज्यादा पारदर्शी और स्पष्ट थी कि उनके आंतरिक वस्त्र भी साफ दिखाई पड़ रहे थे। अब ये उनसे गलती से हुआ या जानबूझकर ये जाने।
पर देखने वाले जरुर उन्हें देख कर दंग रह गए क्योंकि 'वीर' फिल्म की राजकुमारी इस तरह की ड्रैस में पहली बार नज़र आई है।
उप्स! ज़रीन की ड्रैस, कहीं शीशा देखना तो नही भूल गई?
Saturday, May 10, 2014 13:47 IST
