कल प्रदर्शित हुई फ़िल्म 'हवा हवाई' में बाल कलाकार पार्थो गुप्ते के स्केटिंग कोच की भूमिका अभिनेता साकिब सलीम ने निभाई है। लेकिन पार्थो के वास्तविक जीवन के स्केटिंग कोच अजय शिवलानी हैं जो मुंबई में रोलफिट स्केटिंग स्कूल चलाते है।
पार्थो ने 'हवा हवाई' में स्केटिंग विजेता बनने का ख्वाब रखने वाले अर्जुन हरिश्चंद्र वागमरे के किरदार के लिए स्केटिंग सीखी है। पार्थो स्केटिंग प्रशिक्षण से इतने प्रभावित हैं कि वह फिल्म पूरी होने और प्रदर्शित होने के बाद भी स्केटिंग प्रशिक्षण जारी रखना चाहते है।
पार्थो के कोच शिवलानी ने कहा, ''किसी कोच के लिए उसके खेल और जुनून को प्रोत्साहित करने वाली फिल्म से जुड़ने का मौका मिलना दुर्लभ होता है।"'
शिवलानी ने पार्थो की योग्याताओं की तारीफ करते हुए कहा, ''कक्षा में अभ्यास और शूटिंग के दौरान अन्य स्केटरों और यहां तक कि साकिब सलीम और अन्य लड़कों से पार्थो की दोस्ती थी, लड़के उसके साधारण और मेलजोल के व्यवहार के बारे में बातें करते थे।"
उन्होंने कहा, "अर्जुन हरिश्चंद्र वाघमरे की भूमिका में पार्थो ने मेरी स्केटिंग प्रशिक्षण की दुनिया में कई यादें और नाजुक भावनाएं जोड़ दी।" पार्थो के पिता और निर्देशक अमोल गुप्ते अपने बेटे की प्रशंसा करने में सतर्क है।
गुप्ते ने कहा, "मेर पत्नी दीपा और मैं नहीं चाहते कि पार्थो ये सारी प्रशंसा सुने। इतनी प्रशंसा सुनने के लिए वह अभी बहुत छोटा है। वह सीख रहा है। उसे गिटार और स्केटिंग का जुनून है।"
पार्थो को जरा भी घमंड नहीं है। 'हवा हवाई' की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान हूमा कुरैशी के पैर छूकर पार्थो ने हूमा को हैरान और खुश कर दिया। पार्थो कहते हैं, "वह मुझसे बड़ी हैं। मैं हर बड़े व्यक्ति को सम्मान देना चाहता हूं।"
Saturday, May 10, 2014 14:27 IST