अभिनेत्री मोना सिंह की वर्ष 2009 की अतिसफल फिल्म '3 इडियट्स' में काफी महत्वपूर्ण भूमिका थी, लेकिन उसके बाद वह बड़े पर्दे पर ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आईं। मोना इसका सारा दोष घिसे-पटे प्रस्तावों को देती है।
'3 इडियट्स' में मोना ने करीना कपूर की गर्भवती बड़ी बहन की भूमिका निभाई थी। बड़े पर्दे से गायब होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, '3 इडियट्स' के बाद मुझे सिर्फ गर्भवती महिलाओं की भूमिकाएं मिल रही थीं, जिसने मुझे सच में बहुत चौंकाया और मैंने उन सभी को ना कह दिया।'
मोना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2003 में टेलीविजन धारावाहिक 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से की। उसके कई वर्षों बाद वह धारावाहिक 'क्या हुआ तेरा वादा' में एक गृहणी की भूमिका में लौटीं।
उन्होंने कहा, "मैं बतौर अभिनेत्री स्वयं को दोहराना नहीं चाहती, हम कलाकार हैं। हम यहां अलग-अलग भूमिकाएं करने के लिए हैं।"
मोना आगे एक बार फिर टेलीविजन शो 'एंटरटेंमेंट के लिए कुछ भी करेगा' की सह-मेजबानी करती नजर आएंगी। वह इसका आनंद ले रही है।
Monday, May 12, 2014 15:14 IST