Bollywood News


​​​​चुनाव के बाद बहुत से बदलाव होंगे : ​​विनोद खन्ना

​​अनुभवी अभिनेता-राजनीतिज्ञ विनोद खन्ना कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि चुनाव के बाद तेजी से बदलाव होंगे, जब उनकी सरकार सत्ता में आएगी​। ​विनोद भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं​।​

चुनाव के परिणाम 16 मई को घोषित किए जाएंगे​।​ विनोद ने कहा, "एक बार हमारी सरकार आ जाए, फिर बहुत सारे बदलाव होंगे​।​"

खन्ना ने पंजाब से लौटने के बाद आईएएनएस को दिए गए साक्षात्कार में कहा, "आप जमीनी स्तर पर कई सारे बदलाव बहुत तेजी के साथ होते देखेंगे​।​ हम सब दुनिया से परे परिवर्तन की बातें तो करते हैं, लेकिन अब यह जमीनी स्तर पर दिखाई देगा​। लाखों लोगों के जीवन में प्रभावी तरीके से बदलाव आएगा​।​"

उन्होंने कहा कि राजनीति उनकी पहली जिम्मेदारी है, लेकिन फिल्मों के लिए वह समय निकाल लेते हैं, यह कला उन्हें बहुत अच्छे से आती है​।जहां तक फिल्मों के निर्देशन की बात है, तो उन्हें लगता है कि इस सपने को पूरा करने का समय निकल चुका है​।​

उन्होंने कहा, "काफी साल पहले मैं फिल्म निर्देशन करना चाहता था​।​ मैं अपनी फिल्मों के निर्देशकों का सहायक निर्देशक हुआ करता था​।​" उन्होंने 'कुर्बानी' और 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी मशहूर और लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है​।​

उन्होंने दर्शकों द्वारा हास्य फिल्मों और अभिनेताओं को स्वीकारे जाने की प्रशंसा की​।​ उन्होंने कहा, "हास्य का स्वागत है​। हर कोई अब 60वें दशक के दौर से बाहर आ चुका है​। लोगों की सोच बदल चुकी है और दर्शक वास्तविकता को स्वीकार करने लगे हैं​।​ अब कोई भी दबी हुई जिंदगी नहीं जीना चाहता, खासकर युवा पीढ़ी तो बिल्कुल नहीं​।​"

पुरस्कारों की चर्चा पर खन्ना ने कहा, "मुझे ज्यादा नहीं मालूम. मुझे लगता है कि बहुत सारे पुरस्कारों की भरमार इसे मजाक बना देती है​।​ पर हां मेरा यह भी मानना है कि कुछ पुरस्कार बेहद सम्मानीय होते हैं, बशर्ते पारदर्शी तरीके से सारी प्रक्रिया हो​।​"

End of content

No more pages to load