बिपाशा बासु ये अच्छी तरह से जानती है कि कैसे अपने चाहने वालों को खुश करना है। तभी तो हाल ही में उन्होंने अपने इस फैन को अपने खुद के पसंदीदा नेकलेस में से एक अपने इस चाहने वाले को दे दिया।
हाल ही में वह एक इवेंट के लिये लंदन गई थी। जहाँ उन्होंने अपने एक बेहद चेहते फैन से मिलने की योजना बनाई। ख़ास बात ये है कि अपने इस फैन से वह टविटर पर भी बात-चीत करती रहती है।
उन्होंने इस फैन से मिलने के लिये अपनी टीम साथ ली और उसे होटल में बुलाया जहाँ वह खुद रुक रही थी। उन्होंने अपने इस फैन के साथ ना सिर्फ़ फोटो ही खिंचाई बल्कि उसे ऑटोग्राफ भी दिया और अपनी कलेक्शन से एक नेकलेस भी तौफे में दिया।
Monday, May 12, 2014 15:56 IST