सैफ अली खान इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म 'हम शक्ल' की शूटिंग में व्यस्त है जिसमें वह तीन-तीन किरदारों में नजर आएँगे और फ़िल्म में उनकी अभीनेत्री तमन्ना भाटिया होगी। जिसके लिए हाल ही में वह तमन्ना के साथ शूट करते दिखे।
फिल्म में एक किरदार में सैफ अली खान मानसिक तौर पर विकलांग बने है, वहीं दूसरा किरदार उनका समलैंगिक प्रवृत्ति का है और तीसरे मे वह एक सीधे-सादे रूप में नजर आएंगे।
अपने किरदारों के साथ प्रयोग करना बेहद पसन्द करने वाले अभिनेता इस फ़िल्म में कॉमिक रूप में लोगोँ को हंसाते हुए नजर आएंगे।
फिल्म 20 जून को प्रदर्शित होगी।
Monday, May 12, 2014 15:58 IST