'गज़नी' और 'खिलाड़ी 786' जैसी सफलतम फिल्मों से हिंदी फिल्मों में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री असीन थोट्टुम्कल इन दिनों हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अपनी आगामी फिल्म 'ऑल इज वेल' की शूटिंग कर रही है।
शिमला की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर असीन ने बताया, हां, सुबह सुबह 'ऑल इज वेल' के लिए शिमला का दौरा किया। फिलहाल फिल्म के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी क्योंकि फिल्म शेड्यूल अभी शुरू ही हुआ है। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे है।
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 'बोल बच्चन' में अभिषेक बच्चन की बहन की भूमिका निभा चुकी असीन एक बार फिर उनके साथ काम करेंगी और उन्हें बार-बार उन्हीं लोगों के साथ काम करने से गुरेज नहीं है। वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग के अलावा अपनी पहली ट्वीट को लेकर भी उत्साहित है।
असिन ने 10 मई को ट्विटर पर लिखा, ट्वीट ट्वीट। मेरी अभी तक की पहली ट्वीट। भविष्य के लिए आशांवित हूं।
Monday, May 12, 2014 15:59 IST