इन दिनों सूरज पंचोली अपनी फ़िल्म 'हीरो' की शूटिंग में व्यस्त है, जो उनकी डेट फ़िल्म भी है। सुनने में आया है कि अब इस फ़िल्म के लिये वह अपने बाल कटवाएंगे।
इस फिल्म का अगला भाग जून में शूट किया जाएगा। फिल्म निर्देशक निखिल आडवानी कहते है, 'सूरज जल्दी ही गंजे हो जाएंगे। अपने पेरिस शूट के बाद अब हम अपने अगले शूट को 16 जून से शुरू करेंगे। हम भारत वापिस आकर शूटिंग शुरु करेँगे। जहाँ से फिल्म के चरित्र में बदलाव आएगा। जिसके लिए अब उन्हें अपने बाल कटवाने है।"
निर्देशक आगे कहते है, सूरज के इस लुक को अनिता श्रॉफ अदाजानिया तैयार करेंगे। इसके अलावा आडवाणी यह भी स्वीकार करते है कि फ़िल्म की कहानी जैकी श्रॉफ की फ़िल्म 'हीरो' के जैसी ही है। लेकिन इसे आधुनिक समय के अनुसार और भी ज्यादा मॉडर्न बना दिया गया है।"
फिल्म में सूरज के अलावा सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी भी होंगी। वहीं तिग्मांशु धुलिया फ़िल्म में शक्ति कपूर का किरदार निभा रहे है।
वहीं जैकी के चरित्र को उनकी असली नाम से ही बुलाया गया था वहीं इस फ़िल्म में सूरज को भी उन्हीँ के नाम से बुलाया जाएगा।
Monday, May 12, 2014 16:04 IST