शनिवार रात शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा अपने दो और दोस्तोँ के साथ बांद्रा के एक नाईटस्पॉट पर डिनर के लिये गये। वहां कुछ घंटे एक साथ बिताने के बाद ये लोग जुहू स्थित शाहिद के नये निवास स्थान पर गए।
एक सूत्र के अनुसार, "शाहिद और सोनाक्षी ने लगभग 11 बजे डिनर किया, और उस समय उनके साथ दो दोस्त और भी थे। इसके बाद पहले सोनाक्षी बाहर निकली और बाद में शाहिद बाहर आए। उनके पीछे-पीछे बाकी दोस्त भी बाहर आ गये। इसे बाद 12:45 के करीब वे सभी शाहिद के नए ठिकाने पर पहुंचे।"
सूत्र ने आगे बताया, "वहां बिल्डिंग के बाहर कुछ प्रेस फोटोग्राफर भी खड़े थे लेकिन शाहिद ने उनसे बेहद प्रेम से वहां से चले जाने के लिये कहा।
इस बारे में शाहिद और सोनक्षी से बात नही हो पाई है।
Monday, May 12, 2014 16:13 IST