खबर है कि अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा को करण मल्होत्रा अपनी फ़िल्म में एक साथ कास्ट करने जा रहे है। फिल्म का नाम 'वारियर' रखा गया है।
यह फिल्म 2011 में आई हॉलीवुड फ़िल्म वारियर का हिंदी रिमेक होगी जिसमें हॉलीवुड अभिनेता टॉम हार्डी और जोएल एडगेर्टों ने अभिनय किया था।
इसके अलावा करण मल्होत्रा की एक और फ़िल्म 'शुद्धि' जो काफी समय से अधर में लटकी है। जहाँ पहले इसके लिए ऋतिक रोशन की चर्चा थी उनकी फ़िल्म को छोड़ने के बाद रणवीर सिंह का नाम चर्चा में रहा। लेकिन इस फिल्म को लेकर अब नई खबर ये है कि उनके प्रोजेक्ट के लिये सलमान ने अपनी सहमति दे दी है।
Monday, May 12, 2014 16:28 IST