रणवीर सिंह अपनी फ़िल्म 'गुंडे' के बाद से ही अपनी अगली फ़िल्म 'किल दिल' की शूटिंग में जुट गए थे। लेकिन अब उसकी शूटिंग पूरी हो गई है और इसकी जानकारी खुद रणवीर सिंह ने टविटर पर दी।
उन्होंने फिल्म के अनुभवों को असली अनुभव बताते हुए शनिवार को लिखा है, और यह एक फ़िल्म 'किल दिल' जिसकी शूटिंग अभी खत्म हुई है 'अद्धभुत अनुभव'।"
शायद अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म रणवीर सिंह और गोविंदा के साथ मिलकर बनाई गई है। जिसमें रानी मुखर्जी, परिणीति चोपड़ा और अली ज़ाफ़र भी नजर आएंगे।
Tuesday, May 13, 2014 13:47 IST