दो साल पहले गुड्डू धनोआ ने यह घोषणा की थी कि वह अब 'बिच्छू' का दूसरा भाग 'बिच्छू-2' बनाने जा रहे है। अब इस प्रोजेक्ट पर वह दोबारा से काम करने के लिये तैयार है।
रानी मुखर्जी, बॉबी देओल अभिनीत फिल्म को ताजा कलाकारों के साथ दोबारा गौर किया जाना था। लेकिन अब खबर है कि दोबारा से इस फ़िल्म मे बॉबी देओल ही काम करेंगे। लेकिन रानी की जगह किसी नई अभिनेत्री की तलाश की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार गुड्डू अब अपनी फिल्म के लिये वित्त सहायक मिल गये है।
Tuesday, May 13, 2014 13:48 IST