बालन-इमरान हाशमी और राजकुमार राव अभिनीत फ़िल्म 'हमारी अधूरी कहानी; जिसे निर्देशक मोहित सूरी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, इसकी शूटिंग अब अक्टूबर में शुरु होगी।
इमरान हाशमी जो फिलहाल 'राजा नटवरलाल' की शूटिंग में व्यस्त है उन्होंने इसी के आस-पास की अपनी डेट दे दी है। हालाँकि अभी कुछ दिनों पहले विद्या को लेकर यह खबर भी आ रही थी कि अब वह इस फ़िल्म का हिस्सा नही होंगी। लेकिन निर्माता महेश भट्ट ने इन सारी खबरों का खडंन कर दिया है।
Tuesday, May 13, 2014 13:51 IST