व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा कहते हैं, "जहाँ तक फ़िल्म की कमाई की बात है तो 'हवा हवाई' ने अपने साथ की सभी फ़िल्म को पीछे छोड दिया है। दृढ संकल्प और धैर्य पर आधारित यह एक दिल को छूने वाली कहानी है जो भावनात्मक तौर पर जोड़ती है। यही कारण है कि फिल्म धीमी शुरुआत के बाद अचानक से उभरी है। इसके बाद नंबर आता है फ़िल्म 'मस्तराम' का जो दूसरे नंबर पर है। वहीं इनके अलावा सभी फिल्मों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है।
प्रदर्शकों के अनुसार इनसे काफी पहले प्रदर्शित फ़िल्म 'स्पाइडरमैन' और '2 स्टेट्स' ने अभी भी अपनी जगह सुरक्षित की हुई है। प्रदर्शक राजेश थडानी कहते है। 'हवा हवाई' ने दूसरी फिल्मों से काफी अच्छा व्यापार किया है। लेकिन अभी हमें इसके अंतिम नतीजे पर पहुंचने के लिये इस हफ्ते के लिये इंतजार करना पडेगा। जहाँ 'हवा हवाई' ने 4 करोड़ का व्यापार किया है वहीं 'मस्तराम' सिर्फ 1.5 करोड़ का ही व्यापार कर पाई है।
व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श का मानना है, कि कई सारी फिल्मों के प्रदर्शन ने कभी भी एक दूसरे की सहायता नही की है। वह कहते है, एक साथ कई फिल्मों को प्रदर्शित करना समझदारी वाला निर्णय नही है।