ग्रांड मस्ती' और 'कृष 3' जैसी लगातार दो सफल फिल्म देने वाले अभिनेता विवेक ओबेराय फिल्म चुनाव को लेकर बेहद सतर्कता बरत रहे है।
विवेक के करियर ग्राफ में 2007 में 'शूटआउट एट लोखंडवाला' के रिलीज के बाद गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन 2013 की दो फिल्मों ने उन्हें सिनेमा जगत में नई मजबूती प्रदान की।
उन्होंने कहा कि मैं अब फिल्म के चुनाव को लेकर काफी सतर्क हो गया हूं। मैं ऐसी भूमिका का इंतजार कर रहा हूं जिसे करने में मुझे मजा आए और जो मेरे करियर के लिए बेहतर हो।
अभिनेता ने फिल्म 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन 2' के विशेष प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं से कहा कि मैं भगवान की कृपा से बेहतर स्थान पर पहुंच गया हूं और मुझे इसके बरकरार रहने और आगे जाने की उम्मीद है। इसलिए, मैं इन बातों को ध्यान में रखते हुए फिल्मों का चुनाव करूंगा।
फिल्म का विशेष प्रदर्शन कैंसर पेसेंट्स एड एसोसिएशन (सीपीएए) ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए किया था।
Wednesday, May 14, 2014 14:51 IST