'हवा हवाई' सिने-स्क्रीन पर काफी पसंद की जा रही है। इसी के चलते अमोल गुप्ते ने फ़िल्म का सीक्वल बनाने का भी मन बना लिया है। फिल्म के सीक्वल में भी साक़िब और पार्थो और फ़िल्म के वही दूसरे कलाकर होंगे।
फिल्मकार अमोल गुप्ते की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'हवा हवाई' को दर्शकों की सरहाना मिलने के बाद वह इसके सीक्वल की योजना बना रहे है। जिसकी शूटिंग 2015 में शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
अमोल ने कहा, "मेरे दिमाग में सीक्वल फिल्म के लिए कुछ विचार है। 'हवा हवाई' को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से मैं खुश हूं। दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया और लड़कों को भी जिन्होंने फिल्म में असाधारण काम किया है।"
अभिनेता साकिब सलीम और अमोल के बेटे पार्थो ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई है। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, "फिल्म के सीक्व ल की शूटिंग अगले साल तक ही शुरू हो सकती है, क्योंकि अमोल इस समय ' सिंघम 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभी वह फिल्म की पटकथा लिखने के लिए ही समय निकाल सकते है।
Wednesday, May 14, 2014 14:53 IST