रणदीप हुड्डा अब 'किक' में सलमान खान के साथ स्क्रीन पर नज़र आयेंगे। इस ख़ुशी को सभी के साथ बांटते हुए रणदीप कहते है कि उनके साथ काम करना बहुत प्रेरणादायक है।
रणदीप ने 'हाइवे' की डीवीडी लॉन्च के मौके पर कहा, "मैंने सलमान के साथ फ़िल्म 'किक' के अनुभव का बहुत आनंद उठाया। मुझे उनकी फिल्म में ऐसा बहुत सा काम करना था जो मैं किसी और फ़िल्म में कर ही नही सकता था। सलमान भाई के साथ रहकर काम करना निश्चीत तौर पर बहुत प्रेरणा देता है। हम इसके लिए डब्बिंग रहे है और मेरे ख्याल से यह बहुत बड़ी फिल्म होंगी।"
इन दिनों रणदीप अपनी फ़िल्म 'हाइवे' की सफलता का भी लुत्फ़ उठाए रहें है। जिसमें उन्होंने एक अपहरण कर्ता की भुमिका निभाई थी। वह कहते है अगर मुझे मौका मिलेगा तो वह इम्तियाज़ अली की अगली फ़िल्म में काम नही करेँगे।
"मैं दोबारा से फ़िल्म नही करूँगा। यह बहुत निराशाजनक भूमिका थी। लेकिन एक अभिनेता के तौर पर आप ये हमेशा महसूस करते है कि इसे आप और बेहतर भी कर सकते है।"
सलमान के साथ काम करना बहुत प्रेरणा दायक: रणदीप हुड्डा
Wednesday, May 14, 2014 15:07 IST
