अभिनेता साक़िब सलीम अपनी हालिया प्रदर्शित फ़िल्म 'हवा हवाई' से खूब प्रतिक्रियाएं बटोर रहे है, और बॉलीवुड में अब उन्हें एक उभरते हुए सितारें के तौर पर भी देखा जा रहा है। लेकिन उनका मानना है कि रणबीर कपूर बॉलीवुड के उभरते हुए अभिनय और प्रतिभा के धनी कलाकार है और इसीलिए उन्हें रणबीर से जलन होती है।
वह कहते है, "मुझे रणबीर कपूर और उनकी फिल्मों से जलन होती है। एक तरफ तो वह 'बर्फी' जैसी फिल्म करते है और दूसरी और वह 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्म करते है। वह एक अभिनेता का संपूर्ण मेलजोल है।"
साक़िब ने अपने एक साक्षात्कार में बताया, "25 वर्षीय अभिनेता ने अपने साथ के दूसरे कलाकारों वरुण धवन (मैं तेरा हीरो) और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव की भी जामकर ताऱीफ की।
वह कहते है, "मैं 'मैं तेरा हीरो' में वरुण का अभिनय देख कर उडान भरने लगा था। मैंने उन्हें फोन किया और कहा 'भाई आपने तो मार डाला। वह पूरी तरह से एक मनोरंजन का पैकेज है। वह कहते है कि उन्होंने '2 स्टेट्स' मे अर्जुन कपूर और 'शाहिद' में राजकुमार राव को भी पसंद किया है।"
जब साक़िब से उनकी फ़िल्म 'हवा-हवाई' के बारे में पूछा गया कि क्या वह फ़िल्म के चरित्र को निभाने के लिए आशंकित थे, तो उन्होंने कहा, "यह इस बात पर निर्भर करता है कि चीजने कैसे दिखतीं है। मैं पार्थो से अपने किरदार की तुलना करना पसंद नही करता। लेकिन मैं कह सकता हूँ कि मेरा किरदार भी उतना ही अच्छा था जितना पार्थो का। फिल्म में जो स्केटर बनने का सपना वह देखता है वही मेरा सपना भी हो जाता है। मुझे इस बात को लेकर कोई भी शक नही है।"
साक़िब जिन्होंने फ़िल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगे' और 'मेरे डैड की मारूति' में एक कॉलेज के स्टूडेंट और 'बॉम्बे टॉकीज़' में एक समलैंगिक का किरदार निभाया था कहते है कि वह एक अलग किस्म के किरदार को निभाना चाहते थे।
वह कहते है, "मैं एक अच्छी फ़िल्म में काम करना चाहता था। मैं विषय में यकीन करता हूँ। मैं उस फिल्म में ही काम करूंगा जिसे मैं देखना पसंद करूँगा। ऐसा नही है कि मैं ऐसी फ़िल्में नही करूँगा जो सामाजिक मुददों से जुङी हो। लेकिन साथ ही मैं उपदेशात्मक भी नही होना चाहता।"
साक़िब जो अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई है, वह हालिया अपनी फ़िल्म को मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश है। उनका कहना है, "उन्होंने और उनकी बहन दोनों ने ही साल में सिर्फ़ एक ही फ़िल्म करने का फैंसला किया है। अभिनेता कहते है कि वह फ़िल्म 'क्वीन' में कंगना को देख कर भी उड़ान भरने लगे थे।"
"मुझे नही लगता कि मैने 'क्वीन' से बेहतर फ़िल्म पिछले पाँच सालों में देखी है। और अगर मैं अपने साथ के किसी कलाकार का किरदार निभाना चाहूँगा तो वह है 'क्वीन' की कंगना का। साथ ही वह आलिया भट्ट श्रद्धा कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ काम भी करना चाहते है।
'हवा-हवाई' के बाद अब वह अपनी अगली फ़िल्म 'मेरे डैड की मारुती 2' में नजर आएंगे।
मुझे रणबीर कपूर से जलन होती है: साक़िब सलीम
Wednesday, May 14, 2014 15:10 IST
