इस फिल्म में ऋतिक और कैट एक साथ नजर आने वाले है। जिसे फिल्म के सेट से कोई भी फोटो लीक ना होने के डर से किया गया है। यहां तक कि फिल्म के सेट से कुछ दिनों पहले एक फोटो लीक हो गई है। जब फिल्म की कास्ट मुंबई में शूट कर रही थी।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, "अब जब फ़िल्म की शूटिंग यूएई में चल रही है तो फ़िल्म निर्माताओं ने इसके लिये और ज्यादा सुरक्षा के इंतजाम कर दिये है। कहा जा रहा फिल्म के सेट पर लगभग 30 के करीब अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। जो यह भी ध्यान रख रहे है कि फ़िल्म की कास्ट और क्रू भी सेट पर फोन का प्रयोग ना करें। जो भी फ़िल्म के सेट पर जाता है पहले उसका मोबाइल और कैमरा जमा करवाया जाता है। जब वह बाहर जाता है तभी उसे उसका मोबाइल और कैमरा दिया जाता है।"
सूत्रने आगे बताया, "निर्देशक इन दिनों फ़िल्म के कुछ बेहद महत्त्वपूर्ण दृश्यों को शूट कर रहें है। जिसमें से काफी कुछ ट्रेलर में दिखाया जाएगा। इसलिए फिल्म के फोटो को क्लीक होने से बचाने के लिये उन्होंने ऐसे एहतियाती कदम उठाए है।"
आनंद और फॉक्स स्टूडियो, फिल्म के निर्माता, टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। मजेदार बात ये ऐसा पहली बार नही हो रहा है जब किसी निर्माता निर्देशक ने अपनी फ़िल्म के सेट पर मोबाइल पर इतने कडे प्रतिबंध लगाए हो। बल्कि इस से पहले भी कई फ़िल्म निर्माता इस तरह के कदम उठा चुके है।
चलिए ऐसे ही कुछ फिल्मों पर नजऱ डालते है जिनके सेट पर फ़िल्म निर्देशकों ने जानकारी को गुप्त रखने के लिये अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किये।
'हैप्पी न्यू ईयर' (फिल्माई जा रही है)
फिल्मकार: फराह खान
फराह खान ने फिल्म के सेट पर मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने के लिए सख्त हिदायत दे रखी है।
'राम लीला' (2013)
फिल्मकार: संजय लीला भंसाली
संजय लीला भंसालीको एक बॉस होने के लिए जाना जाता है औरउन्होंने इस बार फ़िर इसी बात को दोहराया गया है।
'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' (2013)
फिल्म निर्माता: मिलन लुथरिया
इस फिल्म के निर्माताओं ने तो अक्षय, इमरान सोनक्षी की इस फ़िल्म के सेट की खबरों को सिर्फ़ सेट तक ही रखने के लिये ओमान में एक सुरक्षा एजेंसी को भी काम पर लगाया था।
'अग्निपथ' (2012)
फिल्मकार: सिद्धार्थ मल्होत्रा
इस फिल्म के दौरान करण जौहर ने किसी भी जानकारी का खुलासा ना होने देने की बहुत क़ोशिश की थी लेकिन वह इसमें सफ़ल नही हो पाए।
'डर्टी पिक्चर' (2011)
फिल्मकार: मिलान लुथरिया
एकता ने सही एक दिन पहले फिल्म के सेट पर सेल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था।
'जब तक हैं जान' (2012)
फिल्म निर्माता: यश चोपड़ा
इस यश राज फिल्म्समें जिसमें शाहरुख खान और कैटरीना कैफ ने अभिनय किया है, इसके सेट पर मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।