किंग खान और फरहान अख्तर अब 'रईस' की शूटिंग में जुटने वाले है, जिसकी शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता रितेश सिद्धवानी ने ट्विटर पर दी है।
सिद्धवानी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखते है, "लोग पूछ रहे हैं, उन्हें बता दूं कि शाहरुख खान और फरहान अख्तर के साथ'रईस' की शूटिंग 1 नवंबर से शुरू हो रही है।"
सिद्धवानी की इस ट्वीट के बाद शाहरुख ने फिल्म निर्माता से उन्हें 2 नवंबर को छुट्टी देने का आग्रह किया, जिससे कि वह अपना जन्मदिन मना सके।
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, "रितेश तुम मुझे मेरे जन्मदिन पर एक दिन की छुट्टी दोगे ना और कृपा करके एक कड़क फिल्म निर्माता की तरह पेश मत आना।" सिद्धवानी जल्द ही अपनी दूसरी फिल्म 'दिल धड़कने दो' पर काम शुरू करेंगे। 'दिल धड़कने दो' में अनिल कपूर, फरहान अख्तर, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा है।
Wednesday, May 14, 2014 15:42 IST