फिल्मकार दिबाकर बनर्जी 'तितली' फिल्म के सह-निर्माता है। उनका कहना है कि यह फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी के करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है।
बनर्जी ने यहां मंगलवार को 'तितली' के ट्रेलर लांच के मौके पर पत्रकारों को बताया, "तितली' एक ऐसी फिल्म है जो आपको अर्से तक प्रभावित करेगी..मुझे यह भी लगता है कि यह रणवीर शौरी के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह भले ही 'खोसला का घोंसला' फिल्म को सबसे ऊपर रखें।"
वह यह भी कहते है की जब पहली बार 'तितली' की पटकथा पढ़ी तो उन्हें लगा कि वह इसका निर्देशन खुद कर रहे हैं। बनर्जी 'ओए लकी! लकी ओए!' और 'खोसला का घोंसला' सरीखी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. उल्लेखनीय है कि 'तितली' को 67वें कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के एक खंड में दिखाए जाने के लिए चुना गया है. कान महोत्सव का शुभांरभ बुधवार को होगा।
Thursday, May 15, 2014 15:02 IST