निर्माता बोनी कपूर की फिल्म 'तेवर' की शूटिंग बुधवार को वाही में होनी थी और इसी के लिये वह वाही के लिए निकले थे। रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया गया।
उनके मेनेजर ने बोनी के सुरक्षीत होने की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें चोट तो लगी है लेकिन किसी बडी दुर्घटना से बच गये। "वह अपनी अगली फ़िल्म 'तेवर' की शूटिंग के लिए वाही जा रहे थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था और अचानक उनकी गाड़ी की ट्रेक्टर के साथ भिड़ंत हो गई।"
श्रीदेवी कपूर के प्रबंधक पंकज खरबंदा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "उनके ड्राइवर को भी मामूली सी चोट आई है, और क्योंकि बोनी उसकी पिछली सीट पर बैठे थे वह भी अचानक से लगे झटके के चलते मामूली से घायल हो गए है।"
उन्होंने आगे बताया कि यह घटना सतारा हाइवे पर घटी। लेकिन शुक्र है कि वे सुरक्षित है।
Thursday, May 15, 2014 15:15 IST