कहा जा रहा है कि अभिषेक कपूर की आगामी फ़िल्म 'फितूर' में रेखा कैटरीना कैफ की आंटी बनने जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि उनका यह क़िरदार ग्रे शेड वाला होगा।
चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास, 'ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स' का भारतीय रूपांतर पर बन रही इस फ़िल्म के बारे में एक सूत्र का कहना है, "इस फिल्म में रेखा का किरदार मिस हविषम के जैसा होगा। जो कि नावेल का एक बेहद महत्वपूर्ण किरदार है। फिल्म का वास्तविक किरदार एक धनी महिला का है जो एक पुरा ने टूटे-फूटे मकान में अपनी गोद ली हुई बेटी के साथ रहती है । इस फिल्म में वह कैट की आंटी बनी हुई दिखाई देंगी।"
साथ ही यह भी सुनने में आया है कि फ़िल्म में उनका ये ग्रे चरित्र बेहद प्रभावी तरीके से दिखाया जा रहा है। 'फितूर' में रेखा और कैट के अलावा आदित्य रॉय कपूर भी देखने को मिलेंगे। जिसकी शूटिंग आगामी कुछ महीनों में कश्मीर में शुरु होगी, और ज्यादातर हिस्सा वहीं शूट किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अगस्त तक होने की संभावना है।
इस से पहले भी रेखा अक्षय कुमार की फ़िल्म 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' में नकारात्मक किरदार निभा चुकी है। वहीं इनके अलावा भी वह कई फिल्मों जैसे 'दो अनजाने', 'मैडम एक्स' और 'कलयुग' में भी नकारात्मक किरदार निभा चुकी है।
Thursday, May 15, 2014 16:05 IST