अभिनेता पितोबश त्रिपाठी को हॉलीवुड फिल्म 'मिलियन डॉलर आर्म' में अपने अभिनय के लिए मिल रही हर सराहना और तारीफ पसंद आ रही है। वह कहते हैं कि उन्होंने पश्चिम में अपना करियर बनाने के लिए समर्पित अभिनेता इरफान खान से मदद ली।
पितोबश ने कहा, "मैं पश्चिम में अपना करियर कैसे आगे बढ़ाऊं, इस पर सलाह लेने के लिए उनसे मिला। इरफान साब बहुत मददगार हैं। मैंने उन्हें हमेशा अपने रोल मॉडल के रूप में देखा है। अब मेरे पास ऐसा करने की कई और वजह हैं।"
इरफान हॉलीवुड के लिए बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय निर्यात कहे गए हैं। इसका श्रेय 'द अमेजिन स्पाइडर-मैन' और 'लाइफ ऑफ पाई' सरीखी फिल्मों में उनके अभिनय को जाता है।
पितोबश अपनी हॉलीवुड फिल्म 'मिलियन डॉलर आर्म' की रिलीज के लिए 30 अप्रैल से लॉस एंजेलिस में हैं, जो अमेरिका में शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
क्रेग गिलेस्पी निर्देशित इस फिल्म में भारतीय अभिनेता सूरज शर्मा और मधुर मित्तल भी है।
वहीं, भारत में वह 'शोर इन द सिटी', 'शंघाई' और 'आई एम कलाम' सरीखी फिल्मों में अपने जबर्दस्त अभिनय के लिए काफी वाहवाही पा चुके हैं। वह ' मिलियन डॉलर आर्म' को मिली प्रतिक्रिया को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, "यह सिर्फ भारत में रिलीज हुई है और दर्शकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म अमेरिका में 16 मई को रिलीज हो रही है।"
पितोबश कहते हैं कि बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर एक सपने जैसा रहा है।
उन्होंने कहा, "मैं यकीन नहीं कर सकता कि मैं यहां हूं। मुझे ढाई महीने और ऑडिशन के 16 चरणों से गुजरकर यह रोल मिला। मुझे लगता है कि मैं एक सपने का हिस्सा हूं। मैं जल्द जागूंगा और अहसास होता है कि यह कभी नहीं हुआ।"
Friday, May 16, 2014 13:13 IST