फिल्म निर्देशक शब्बीर खान नवोदित अभिनेता टाइगर श्रॉफ अभिनीत अपनी आगामी फिल्म 'हीरोपंती' के प्रचार में व्यस्त हैं। उन्हें लगता है कि समय आ गया है कि फिल्मों की लंबाई कम की जाए क्योंकि दर्शकों में लंबी फिल्में देखने के लिए धर्य नहीं रह गया है।
शब्बीर ने बताया, "लोगों का धर्य कम हो गया है और उनके पास समय नहीं है और मुझे लगता है कि बदलाव ही वह एकमात्र चीज है, जिसे अपनाना चाहिए। वक्त आ गया है कि फिल्मों की लंबी घटाई जाए।"
खान ने वर्ष 2009 में अक्षय कुमार-करीना कपूर अभिनीत फिल्म ' कमबख्त इश्क' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की। उन्होंने कहा, "मेरी फिल्म 'हीरोपंती' बहुत लंबी नहीं है।"
वहीं जब उनसे ये पूछा गया कि वह किस तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं? उन्होंने कहा, "फिल्म प्रेमी होने के नाते मैं हर तरह की फिल्में देखता हूं।"
'हीरोपंती' 23 मई को रिलीज हो रही है।
Friday, May 16, 2014 13:17 IST