नब्बे के दशक में रोमांटिक फिल्म 'आशिकी' बनाने वाले फिल्मकार महेश भट्ट कहते हैं कि हंसल मेहता की फिल्म 'सिटीलाइट' न सिर्फ उनकी फिल्मों के समकक्ष है, बल्कि वर्तमान समय के भारत के लिए कहीं अधिक प्रासंगिक है।
महेश पिछले साल आई फिल्म 'आशिकी 2' के निर्माता थे, जो उन्हीं की फिल्म 'आशिकी' की सीक्वल है। महेश, फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ मिलकर फिल्म 'सिटीलाइट' प्रस्तुत कर रहे है।
फिल्म की कहानी एक राजस्थानी जोड़े की है, जो रोजगार की तलाश में मुंबई आता है और यहीं से उनकी जिंदगी में कई दिलचस्प मोड़ आते है।
महेश ने बुधवार को फिल्म प्रचार के दौरान कहा, "सिटीलाइट' एक भावात्मक प्रेम कहानी है और कहीं से भी 'आशिकी' से कमतर नहीं है।
उन्होंने कहा, "यह ग्रामीण भारत की प्रेम कहानी है, इसमें दिल और आत्मा है. वर्तमान भारत के हिसाब से यह कहीं ज्यादा मार्मिक एवं प्रासंगिक है।"
सिनेमाघरों में 30 मई को प्रदर्शित हो रही 'सिटीलाइट' ब्रिटिश फिल्म 'मेट्रो मनीला' का बॉलीवुड रूपांतरण है। अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।
'आशिकी' से कमतर नहीं है 'सिटीलाइट': महेश भट्ट
Friday, May 16, 2014 13:32 IST
