इन दिनों कैट बेहद परेशान चल रही है, बल्कि बेहद गुस्से में भी है, जिसका कारण है एक कंपनी की मोबाइल एप जिसमें एक भैंस का नाम कैट रखा गया है। कैट को लग रहा है कि कंपनी ने उनका एक विपरीत कंपनी के साथ काम करने के कारण मजाक बनाया है।
मजेदार बात ये है जिस एप द्वारा उनका मजाक बनाया गया है उसमें परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन विज्ञापन चेहरे के रूप में काम कर रहे है।यही नही इस बात से कैट के कुछ चाहने वाले भी नाराज है और मीडिया के सामने इसकी आलोचना कर रहे है।
Friday, May 16, 2014 13:35 IST