जी हां बिग बी के चाहने वालों की लिस्ट में एक नाम जुडा है राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म 'फिल्मीस्तान' के निर्देशक शारिब हाशमी का।हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर बिग बी इस कदर प्रभावित हो गये कि अपने अंदाज़ में बिना देर किये ट्विटर पर उन्होंने इस फिल्म के साथ निर्देशक शारिब हाशमी की जमकर तारीफ कर डाली।
विशेष रूप से निर्देशक शारिब की रचनात्मकता की तारीफ करते हुए बिग बी ने जहां शारिब को ताज़गी से भरी प्रतिभा के नाम से संबोधित किया वहीं उनकी फिल्म को हमारी सिनेमा के प्रगतिशील कल्पना के दयालु दर्शक के नाम से नवाज़ा।
गौरतलब है कि शारिब हाशमी निर्देशित फिल्म 'फिल्मीस्तान' एक ऐसे शख्स की कहानी है जो हिंदी फिल्मों का इस कदर दीवाना है कि उसके लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार है। बद्किस्मती से वह एक हालात में भारत पाक सीमा रेखा पर कुछ पाकिस्तानी आतंकवादियों के हत्थे चढ जाता है और पाकिस्तान के एक गांव में कैद कर लिया जाता है।
इतनी परेशानियों के बावजूद वह कैद में रहते हुए अपने फिल्मी ज्ञान और फिल्म कलाकारों की नकल कर गांव वालों का दिल जीतने में कामयाब हो जाता है। हालांकि यह मुमकिन इसलिए भी हो पाता है क्योंकि पाकिस्तान का वह गांव हिंदी फिल्मों का दीवाना है। इसमें दो राय नहीं कि दो देशों की बीच खिंची सरहदी रेखा ने भले ही दो स्वतंत्र देशों की स्थापना कर दी हो लेकिन दिलों को बांट पाने में आज भी चंद सियासी लोग नाकायाब हुए है।
कई फिल्म फेस्टिवल्स में वाह वाही लूटने के बाद शारिब की इस फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना अपने आपमें बहुत बडी बात थी लेकिन अब ट्विटर पर की गयी बिग बी की तारीफ ने इस फिल्म की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिये है।
इस सिलसिले में जब फिल्म के निर्देशक शारिब से बात की गयी तो उन्होंने कहा, "अगर मैं यह कहूं तो कतई गलत नहीं कि मैं अमिताभ सर का बहुत बडा प्रशंसक रहा हूं। मैंने उनकी फिल्म 'कुली' 72 बार देखी है और जब भी मैं उस फिल्म को देखता खुद में एक नये उत्साह को पाता। सच अपनी पहली फिल्म के लिए अमित सर का यह ट्विट देखकर मुझे कितनी खुशी हुई है मैं आपको बता भी नहीं सकता। उनके इस ट्विट के लिए मैं उन्हें किन शब्दों में धन्यवाद कहूं मुझे ऐसा लग रहा है आज मेरे पास शब्द कम पड गये है।
निर्देशक शारिब की बात का समर्थन करते हुए निर्माता नितिन कक्कड ने भी कहा "मैं समझता हूं हमारी यह फिल्म हिंदी सिनेमा के लिए किसी गज़ल से कम नहीं। अब जब इसकी तारीफ खुद लिविंग लिजेंड बिग बी ने कर दी है तो इसके प्रचार की आवश्यकता ही खत्म हो जाती है। सच उनके शब्दों से हम सभी खुद में एक नया उत्साह पा रहे है। हम अमित सर के प्रति कृतज्ञ हैं और अब पूरे जोश से अपनी फिल्म रिलीज़ में जुट गये है।