​सदी के महानायक बिग बी भी हुए ​'फिल्मीस्तान​'​ के दीवाने

Friday, May 16, 2014 13:42 IST
By Santa Banta News Network
​​सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की तारीफ करना हर कोई अपनी खुशनसीबी समझता है लेकिन उन खुशनसीबों में बहुत कम लोगों का नाम शामिल है जिनकी तारीफ खुद बिग बी करें।

​जी हां बिग बी के चाहने​ ​वालों की लिस्ट में एक नाम जुडा है राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ​'​फिल्मीस्तान​'​ के निर्देशक शारिब हाशमी का​।हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर बिग बी इस कदर प्रभावित हो गये कि अपने अंदाज़ में बिना देर किये ट्विटर पर उन्होंने इस फिल्म के साथ निर्देशक शारिब हाशमी की जमकर तारीफ कर डाली​।

विशेष रूप से निर्देशक शारिब की ​रचनात्मकता की तारीफ करते हुए बिग बी ने जहां शारिब को ताज़गी से भरी प्रतिभा के नाम से संबोधित किया वहीं उनकी फिल्म को हमारी सिनेमा के प्रगतिशील कल्पना के दयालु दर्शक के नाम से नवाज़ा​।

गौरतलब है कि शारिब हाशमी निर्देशित फिल्म ​'​फिल्मीस्तान​'​ एक ऐसे शख्स की कहानी है जो हिंदी फिल्मों का इस कदर दीवाना है कि उसके लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार है​। बद्किस्मती से वह एक हालात में भारत पाक सीमा रेखा पर कुछ पाकिस्तानी आतंकवादियों के हत्थे चढ जाता है और पाकिस्तान के एक गांव में कैद कर लिया जाता है​।

इतनी परेशानियों के बावजूद वह कैद में रहते हुए अपने फिल्मी ज्ञान और फिल्म कलाकारों की नकल कर गांव​ ​वालों का दिल जीतने में कामयाब हो जाता है​। हालांकि यह मुमकिन इसलिए भी हो पाता है क्योंकि पाकिस्तान का वह गांव हिंदी फिल्मों का दीवाना है​। इसमें दो राय नहीं कि दो देशों की बीच खिंची सरहदी रेखा ने भले ही दो स्वतंत्र देशों की स्थापना कर दी हो लेकिन दिलों को बांट पाने में आज भी चंद सियासी लोग नाकायाब हुए है​।

कई फिल्म फेस्टिवल्स में वाह​ ​वाही लूटने के बाद शारिब की इस फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना अपने आपमें बहुत बडी बात थी लेकिन अब ट्विटर पर की गयी बिग बी की तारीफ ने इस फिल्म की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिये है​।

इस सिलसिले में जब फिल्म के निर्देशक शारिब से बात की गयी तो उन्होंने कहा​, "अगर मैं यह कहूं तो कतई गलत नहीं कि मैं अमिताभ सर का बहुत बडा प्रशंसक रहा हूं​। मैंने उनकी फिल्म 'कुली' 72 बार देखी है और जब भी मैं उस फिल्म को देखता खुद में एक नये उत्साह को पाता​। ​ सच अपनी पहली फिल्म के लिए अमित सर का यह ट्विट देखकर मुझे कितनी खुशी हुई है मैं आपको बता भी नहीं सकता​। उनके इस ट्विट के लिए मैं उन्हें किन शब्दों में धन्यवाद कहूं मुझे ऐसा लग रहा है आज मेरे पास शब्द कम पड गये है।

निर्देशक शारिब की बात का समर्थन करते हुए निर्माता नितिन कक्कड ने भी कहा ​"​मैं समझता हूं हमारी यह फिल्म हिंदी सिनेमा के लिए किसी गज़ल से कम नहीं​। अब जब इसकी तारीफ खुद लिविंग लिजेंड बिग बी ने कर दी है तो इसके प्रचार की आवश्यकता ही खत्म हो जाती है​। सच उनके शब्दों से हम सभी खुद में एक नया उत्साह पा रहे है​। हम अमित सर के प्रति कृतज्ञ हैं और अब पूरे जोश से अपनी फिल्म रिलीज़ में जुट गये है​। ​
अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' से गुरु रंधावा का न्यू सॉंग 'द पो पो' रिलीज़!

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने 'औरों में कहां दम था' में अपनी भूमिका से लाखों फैन्स को अपना दीवाना बना लिया

Thursday, July 17, 2025
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने वायरल वीडियो में बीच पर रोमांटिक पोस्ट से मचाई सनसनी!

निक जोनास ने नए म्यूजिक प्रमोशन के बीच प्रियंका चोपड़ा के साथ बीच पर बिताए कुछ अंतरंग पल साझा

Thursday, July 17, 2025
सनी देओल ने पहाड़ों में एकांतवास के दौरान क्लीन-शेव लुक दिखाया, रामायण में उनकी भूमिका को लेकर चर्चा तेज!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने शूटिंग से ब्रेक लेकर बर्फ से ढके पहाड़ों पर एक शांतिपूर्ण छुट्टी मनाने के लिए अपने नए

Thursday, July 17, 2025
आशीष चंचलानी और एली अवराम ने मस्तीभरी बातों और वायरल वीडियो से मचाई हलचल!

यूट्यूब स्टार आशीष चंचलानी और अभिनेत्री एली अवराम को इंस्टाग्राम पर मस्तीभरी और चुलबुली बातें करते हुए देखे

Thursday, July 17, 2025
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025