नवोदित अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने पहली फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही उनके साथ दो और फिल्मों के लिए अनुबंध कर लिया। फिल्म 'हीरोपंती' 23 मई को प्रदर्शित हो रही है।
टाइगर ने एक साक्षात्कार में कहा, "मैंने साजिद सर के साथ दो फिल्मों का अनुबंध किया है, लेकिन अभी उन फिल्मों के बारे में कुछ भी तय नहीं है। इस समय सबलोग 'हीरोपंती' के प्रदर्शन पर ध्यान लगाए हुए हैं।" टाइगर भी अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंती' से उम्मीद लगाए बैठे हैं, जिसमें उन्होंने शानदार एक्शन दिखाया है और कुछ गानों की कोरियोग्राफी भी की है।
अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को अच्छे से पता है कि एक फिल्मस्टार का बेटा होने के नाते लोगों की उनके काफी उम्मीदें हैं। टाइगर इसे अपनी ताकत मानते है। 'हीरोपंती' में टाइगर की नायिका नवोदित अभिनेत्री कृति सैनन है।
Saturday, May 17, 2014 12:54 IST