प्रतिभा संपन्न अभिनेताओं में से एक अभिनेता जिम्मी शेरगिल पंजाबी भाषा में फिल्म बना चुके हैं। वह कहते हैं कि फिल्म निर्माण का अनुभव सुखद नहीं था। जिम्मी 'धरती' और 'रंगीले' सरीखी पंजाबी फिल्में बना चुके हैं। उन्होंने कहा, " फिल्म निर्माण के क्षेत्र में मेरा अनुभव बेहद खराब रहा है।"
जिम्मी ने बताया, "फिल्म को अपने स्तर पर ले जाने के लिए मैंने अपनी जेब से पैसे लगाए। मैंने कड़े कदम उठाए। अगर फिल्मकार मुझे बताते कि फिल्म के लिए यह जरूरी है तो मैंने कहा होता, वैसा ही करो लेकिन पैसा कभी वापस नहीं आता।"
वह भले ही फिल्म निर्माता के रूप में सफल न हों, लेकिन वह एक अभिनेता के रूप में अपना काम बखूबी जानते हैं। फिर चाहे यह 'माचिस' फिल्म हो या 'साहब बीवी और गुलाम' हो, जिम्मीकैमरे के सामने अपने अभिनय का लोहा मनवाने के लिए जाने गए हैं। फिलहाल उनकी फिल्म 'फगली' रिलीज हो चुकी है।
फिल्म बनाने का अनुभव सुखद नही था: ज़िम्मी शेरगिल
Saturday, May 17, 2014 12:56 IST
