मशहूर फिल्मकार और जनता दल (युनाइटेड) के उम्मीदवार प्रकाश झा बिहार के पश्चिम चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव हार गए हैं। उन्हें इस निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।
झा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद संजय जायसवाल ने हराया है।
वह वर्ष 2004 में इसी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार और वर्ष 2009 में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार के रूप में असफल रहे थे। झा को उनकी 'गंगाजल', 'राजनीति' और 'सत्याग्रह' सरीखी सामाजिक-राजनीतिक फिल्मों के लिए जाना जाता है।
Saturday, May 17, 2014 12:59 IST