अभी अभी जहाँ पहले से एक बेटे के पिता है वहीं 21 अप्रैल को उनके घर में एक नन्ही परी भी आई है। वहीं अब आयुष्मान ने अपनी इस गुड़िया का नाम वरुष्का रखा है।
आयुष्मान का कहना है कि यह नाम ताहिरा ने सुझाया था। यह अर्मेनियाई भाषा में रखा गया नाम है, जिसका मतलब है 'रोज़ का देने वाला'।
आयुष्मान ने शादी अपनी बचपन की फ्रेंड ताहिरा से की थी। अब उनका साल का एक बेटा विराजवीर है जिसका जन्म 2012 में हुआ था।
Saturday, May 17, 2014 13:04 IST