Bollywood News


क्या!! दीपिका के साथ नही, ​अनुष्का के साथ है रणवीर की खास ​बॉन्डिंग?

​रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की खास जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर फिल्म 'दिल धड़कने दो' से नजर आने वाली है। रणवीर कहते है कि अनुष्का के साथ उनकी बहुत गहरी बॉन्डिंग है, और वह अनुष्का के साथ बहुत समय से काम करने के मौके का इंतजार कर रहे थे।

​रणवीर और अनुष्का सबसे पहले 'बैंड बाजा बारात' में एक साथ नजर आए थे, और फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।इसके बाद दोनों 'लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल' में दिखे। हालाँकि फिल्म को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया तो नहीं मिली, लेकिन अनुष्का और रणवीर की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के मन को भाई। अब ये दोनों काफी समय के बाद एक बार फिर से साथ नजर आने जा रहे है।

​रणवीर कहते है, "हाँ हम एक दोनों के साथ संपर्क में है, हम दोनों के बीच बेहतरीन और स्वस्थ प्रोफेशनल रिश्ते है। मुझे यकीन है कि अनुष्का भारत के बेहतरीन कलाकारों में से एक है। वह अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली है​, और हम अच्छे से एक दूसरे के साथ काम करते है। मेरी उनके साथ एक खास कैमिस्ट्री है। मैं दोबारा से उनके साथ काम करके बेहद उत्साहित हूँ। हम दोनों के बीच काफी लंबा अंतर आ गया था।

​रणवीर और अनुष्का की इस फिल्म में प्रियंका रणवीर की बहन के किरदार में दिखेंगी। उनके अलावा फिल्म में फरहान अख्तर, अनिल कपूर, शेफाली शाह भी दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म पंजाबी परिवार​ के एक ट्रिप के चारों घूमती है। फिल्म का निर्माण रितेश सिद्वानी और फरहान अख्तर द्वारा एक्सेल एंटरटेनमेंट​ के तहत ​किया गया है। फिल्म अगले साल तक जून में प्रदर्शित होगी।

​रणवीर कहते है, "मैं अगले उस अवसर का इंतजार कर रहा था जिसमें मुझे अनुष्का के साथ काम करने का मौक़ा मिलेगा। अभी तक वह फिल्म के पहले शूट का हिस्सा नही थी क्योंकि वह फिल्म 'एनएच 10' की शूटिंग में व्यस्त थी। अनुष्का फिल्म 'एनएच 10' से बतौर निर्माता भी शुरुआत कर रही है। जिस फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह कर रहे है। फिल्म के सह-निर्माता फैंटम फिल्म्स भी है, जो इस साल के सितंबर तक प्रदर्शित होगी।

​"मुझे इस पर गर्व है कि वह इंडस्ट्री की सबसे युवा फिल्म निर्माता बन गई है। मुझे 'एनएच 10' के बारे में थोड़ी से जानकारी है, मुझे पता है कि यह एक लाजवाब फिल्म साबित होने जा रही है।" ​वहीं एक ऐसे विज्ञापन को करने के संबंध में रणवीर कहते है, "मैं एक अपरंपरागत कलाकार हूँ, इसलिए यह स्वाभाविक तौर पर आता है। मैं एक सीमा या परंपरा से बाहर जाने की कोशिश नही कर रहा हूँ। मैं ऐसा ही हूँ। मुझे काफी सारे लोगों ने बताया कि डुरेक्स कंपनी बहुत बोल्ड है। मुझे नही लगता कि यह एक बोल्ड फिल्म थी, मुझे यह प्राकृतिक लगी। मैं इसे करते हुए बेहद आरामदायक था, और मुझे इस से कोई समस्या नही है।"

​मेरे परिवार ने मुझे जो एक बात कही है वह ये कि मुझे ये पता होना चाहिए कि मैं क्या कर रहा हूँ। मुझे पता है कि यह एक बहुत बड़ा रिस्क था। मुझे नही पता था कि लोग कैसे प्रतिक्रिया देंगे। लेकिन ​​मैंने अपने विश्वास के साथ यह कदम उठाया है। इस विज्ञापन के बारे में बात करते हुए रणवीर कहते है, कि मैं सिर्फ उस चीज को प्रकाश में लेकर आया हूँ जिसे बारे में लोग पहले से ही जानते है।"

वह कहते है, "लोगों को नही लगता कि यह एक गलत चीज है, अब यह केजी का विषय नही है। आखिर यह किसी ना किसी को तो करना ही था।

​साथ ही हाल ही में रणवीर ने फेसबुक पर भी एंट्री मारी है। वह कहते है "​फेसबुक फैंस के पास पहुंचने के लिए एक बेहद ​अद्भुत चीज है। यह बेहद अद्धभुत सोशियल साइट है जिसे पर हम अपनी बात दर्शकों तक पहुंचा सकते है। मुझे ट्विटर पर बहुत से उत्तर मिले और भाग्यवश वे सभी सकारात्मक थे। लेकिन मैंने नकारात्मक बोलने वालों को ब्लॉक मार दिया। मैं वह नही सुनना चाहता था। मैं अपने जीवन में नकारात्मकता नही चाहता।

End of content

No more pages to load