फिल्मकार व अभिनेता सतीश कौशिक के मुंबई स्थित आवास से 1.2 करोड़ रुपये की नकदी चोरी हो गई है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
कौशिक ने रविवार देर रात वार्सोवा पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। थाने के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान को बताया, "सतीश और उनकी पत्नी ने पिछली रात (रविवार रात) करीब 8.30 बजे चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उनके घर से करीब 1.2 करोड़ रुपये की नकदी चोरी हुई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।"
कौशिक से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कौशिक को उनके काम के लिए जो रकम 16 मई को मिली थी, उसमें से कुछ पैसे उन्होंने सोमवार को बैंक में जमा करने की योजना बनाई थी। वह रुपये अपने कमरे में रखकर थोड़ी देर के लिए बाहर चले गए, उसी दौरान चोरी हो गई।
सूत्र ने यह भी बताया कि उन्होंने साजन कुमार नामक नौकर परनकदी से भरा बैग चुराने और दोपहर में कौशिक की पत्नी के अपने कमरे में चले जाने के बाद बैग लेकर भागने का अंदेशा जताया है।
सूत्र के अनुसार, साजन कुमार फरार है।
Tuesday, May 20, 2014 11:20 IST