हिमेश रेशमिया और हनी सिंह अभिनीत फिल्म 'द एक्सपोज' ने भारत में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले तीन दिनों में 10 करोड़ रुपये का करोबार किया है। फिल्म समीक्षक और फिल्मों के व्यापार पर नजर रखने वाले तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया, "द एक्सपोज ने भारत में 10.97 का कारोबार किया है।
अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इरफान, सोनाली राउत, जोया अफरोज और मशहूर रैपर हनी सिंह भी है। इस फिल्म के साथ हनी सिंह अभिनय की दुनिया में पहला कदम रख रहे है। पिछले शुक्रवार को फिल्म पूरे भारत में 800 पर्दो पर रिलीज की गई। बांग्लादेश के उदय पर आधारित फिल्म 'चिल्ड्रेन ऑफ वार' भी इसी हफ्ते रिलीज हुई लेकिन फिल्म को सुस्त शुरुआत मिली है।
वहीं मल्टीमीडिया कंबाइंस के राजेश थडानी ने बताया, "फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई नगण्य रही क्योंकि लोगों में इसे लेकर जिज्ञासा नहीं थी. फिल्म का विषय भी काफी गंभीर है इस वजह से इसे सीमित दर्शक ही मिल रहे हैं।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सस्पेंस थ्रिलर 'एम3-मिडसमर मिडनाइट मुंबई' फिल्म की कमाई भी नगण्य रही

Tuesday, May 20, 2014 15:06 IST