ऋतिक अब किसके साथ फरमाएंगे रोमांस - प्रियंका ​​या करीना?

Tuesday, May 20, 2014 15:48 IST
By Santa Banta News Network
आशुतोष गोवारीकर ने अपनी आगामी फिल्म 'मोहन जोदड़ो'​ के लिए ऋतिक रोशन को तो साइन कर लिया है। लेकिन अभी तक वह फिल्म की हीरोइन तय नही कर पाए है। वहीं फिल्म के लिए जिन दो दिग्गज अभिनेत्रियों को लेकर चर्चा है, वह नाम है प्रियंका और करीना के।

एक सूत्र के अनुसार, "जब से फिल्म को लेकर अधिकारिक घोषणा हुई है, तभी से ऋतिक के साथ अभिनेत्री के नाम को लेकर भी दुविधा रही है कि फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर किसे लिया जाए। लेकिन साथ ही एक बात और कि इस फिल्म में ऋतिक के साथ काम करने के लिए प्रियंका और करीना दोनों ही उत्सुक है, और इसके लिए दोनों ही निर्देशक के पास सन्देश भी भेज रही है। लेकिन अभी निर्देशक द्वारा उत्तर दिया जाना बाकी है।

हालाँकि पहले ये भी कहा जा रहा था कि शायद इस बार ऋतिक और दीपिका या ऋतिक कैट की जोड़ी एक साथ देखने को मिल सकती है। लेकिन बाद में पता चला कि आशुतोष इस संबंध में उनसे नही मिले है।

वहीं दूसरी और करीना के लिए कहा जा रहा था कि वह ऋतिक के साथ करण जौहर की फिल्म 'शुद्धि' में काम करेंगी। लेकिन ऐसा नही हो सका। हालाँकि अभी आशुतोष एक टीवी विज्ञापन 'एवेरेस्ट' के साथ व्यस्त है। जिसके चलते वह फिल्म पर आगे की कार्यवाही नही कर सके है।

अभी उन्हें अभिनेत्री को प्रस्ताव देना बाकी है। एक सूत्र ने बताया कि ये भी सच है कि कुछ अभिनेत्रियों ने फिल्म में रूचि दिखाई है। इस बारे में आशुतोष के वक्ता से बात नही हो पाई है।
सलमा हायेक ने 58 साल की उम्र में स्पोर्ट्स स्विमसूट फोटोशूट में हॉट लुक से फैन्स को हैरान किया!

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सलमा हायेक उम्र बढ़ने का मतलब फिर से परिभाषित कर रही हैं। 58 साल की उम्र में, अभिनेत्री ने

Wednesday, May 14, 2025
पूनम पांडे के बोल्ड ग्लैमरस लुक ने फिर किया सोशल मीडिया को हैंग|

सोश्ल मीडिया सनसनी पूनम पांडे हमेशा ही अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो के द्वारा फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का

Wednesday, May 14, 2025
अदिति शर्मा की ग्रैंड एंट्री से स्टार प्लस के शो 'जादू तेरी नज़र' में आएगा बड़ा ट्विस्ट!

स्टार प्लस के सुपरनैचुरल सागा 'जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम' में अब एक और शानदार कलाकार, अदिति शर्मा, की एंट्री हो

Wednesday, May 14, 2025
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही!

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही

Wednesday, May 14, 2025
खाली लिफाफा फिल्म - संदीप मलिक द्वारा सभी माताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि!

फिल्म निर्माता, लेखक और संगीतकार संदीप मलिक बड़े पर्दे पर एक ऐसी कहानी लाने जा रहे हैं जो सीधे दिल से निकलती

Wednesday, May 14, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT