हासन ने पिछले दिनों 67वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। हासन ने एक बयान में कहा, "समस्या यह है कि हम आत्मनिर्भर राष्ट्र है। भारतीय फिल्मकारों को स्थानीय फिल्म बाजार की आदत और सुरक्षा से संतोष कर लेने की प्रवृत्ति खत्म करनी होगी और जोखिम लेना शुरू करना होगा, ताकि भारत भी वैश्विक विषय-वस्तु पर बेहतरीन फिल्में बना सके।"
कान्स फिल्म महोत्सव में भाग लेकर रविवार को स्वेदेश लौटे हासन को इस बात पर गर्व है कि वे प्रतिष्ठित फिल्म समारोह का हिस्सा बने और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म हस्तियों से मिले।
उन्होंने कहा, "एक भारतीय फिल्मकार होने के नाते मुझे इस बात का गर्व है कि मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के इस शानदार प्रयास का हिस्सा बना और कान्स में भारतीय फिल्म बिरादरी और वैश्विक समुदाय के बीच व्यवसाय और सूचना संपर्क की साझेदारी को बढ़ावा देने में योगदान दिया।"
उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि आने वाले समय में भारतीय फिल्मकारों को फिल्म व्यवसाय को आगे ले जाने और रचनात्मक कार्यो में भारत सरकार का सहयोग और समर्थन मिलेगा।"
अब जब हासन स्वदेश लौट चुके हैं, तो वह अपनी आने वाली फिल्म 'उत्तमा विलेन' की शूटिंग में व्यस्त हो चुके हैं।