फिल्मकार साजिद खान ने अपनी आगामी फिल्म 'हमशक्ल्स' के एक दृश्य की शूटिंग में मॉडल-अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की मदद की। 'हमशक्ल्स' में तमन्ना एक वीडियो जॉकी की भूमिका में है। फिल्म की शूटिंग के दौरान वह उस दृश्य में अटक गई, जिसमें उन्हें भीड़ को संबोधित करना था।
वह लोगों के हुजूम के सामने दृश्य कर पाने को लेकर आश्वस्त नहीं थीं, इसलिए साजिद ने सही शारीरिक मुद्रा और आदर्श मेजबान की तरह बोलने में उनकी मदद की।
साजिद ने एक बयान में कहा, तमन्ना थोड़ी डरी हुई थीं और उन्हें नहीं पता था कि दृश्य कैसे दें और इसे पर्दे पर सजीव कैसे बनाएं। इसलिए मैंने माइक पकड़कर उन्हें दिखाया कि यह कैसे करते हैं और कैसे सही उच्चारण करते हैं।
'हमशक्ल्स' में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर और बिपाशा बसु के साथ अन्य कलाकार भी हैं। फिल्म 20 जून को रिलीज होगी।
Wednesday, May 21, 2014 15:44 IST