दर्शकों को अपनी नायाब कॉमेडी से चकित कर देने वाले अक्षय का मानना है कि एडल्ट कॉमेडी करने में कोई बुराई नही है और अगर उन्हें अच्छा मौक़ा मिलता है तो वह भी जरूर ऐसी फिल्म करेंगे।
अक्षय कहते है, "अगर मुझे एक अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो मैं भी इसे करूँगा। आख़िरकार यह सिर्फ एक फिल्म है। यह सिर्फ एक चरित्र है जिसे आप निभा रहे है। इस तरह के किरदार में पागल या और कुछ नही हो जाते। एक फिल्म लो फिर चाहे वह वास्तविक हो या ना हो।"
उन्होंने कहा, "अगर यह एक सेक्स कॉमेडी है तो आपको ये सोचकर शर्म नही माननी चाहिए कि दर्शक क्या सोचेंगे। अगर आप ऐसी फिल्म बना रहे है तो अपने आप कर यकीन करो और अपनी गलतियों पर नजर रखो और ये मत सोचो कि इस से आप अपने कुछ एक दर्शक खो देंगे।"
वैसे इस से पहले भी अक्षय कुछ इस तरह की फिल्मे जैसे 'गर्म मसाला' में काम कर भी चुके है। जिसमे वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आए थे।
उनका मनना है, "मुझे लगता है कि सेक्स कॉमेडी एक बहुत अच्छी शैली है। मैंने इसे बहुत समय पहले किया था। मैं 'गरम मसाला' को भी इसी शैली में रखूँगा।"
अगर मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिली तो मैं सेक्स कॉमेडी भी करूँगा : अक्षय
Thursday, May 22, 2014 16:26 IST
