आर. टी चावला ने बॉलीवुड जगत में अपनी प्रैस फोटोग्राफी के माध्यम से जो मुकाम हासिल किया है वह हर किसी के वश की बात नही है। लेकिन अब जल्द ही फोटोग्राफी के ये महारथी एक लेखक के तौर पर भी पहचान बनाने जा रहे है।
चावला जल्द ही अपनी एक किताब '30 वर्ष के सफर की सुनहरी यादें' लॉन्च करने जा रहे है। जिसमें उन्होंने अपने उस फ़िल्मी सफर का ज़िक्र किया है, जो उन्होंने फ़िल्मी हस्तियों के साथ तय किया। पंजाब से मुंबई तक के उनके सफर को बयान करती उनकी ये किताब उनके संघर्ष की मनोरंजक कहानी है। जिसमें उन्होंने अपनी बॉलीवुड से जुडी तमाम खट्टी-मीठी यादों को समेटा है।
अपनी किताब पर प्रकाश डालते हुए चावला ने कहा, "इस किताब में मैंने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन से लेकर शारुख खान तक सभी कलाकारों के साथ बिताए सभी पलों को संजोया है।"
इसमें उन्होंने उन बातों को भी बताया है जिनकी लोगों को कोई जानकारी नही है। सिर्फ अभिनेता नहीं, बल्कि हिंदी फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्रियों में श्रीदेवी, माधुरी, सुष्मिता यहाँ तक कि दिव्या भारती का भी ज़िक्र है।
चावला ने पंजाब केसरी अख़बार के निर्देशक के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है।
Thursday, May 22, 2014 16:29 IST