निर्देशक साजिद खान इन दिनों अपनी फिल्म 'हमशक्ल्स' की शूटिंग में व्यस्त है, जिसे 1982 में आई सफल फिल्म 'अंगूर' का रीमेक बताया जा रहा है। लेकिन साजिद ने इस बात से इंकार कर दिया है।
उन्होंने मंगलवार को एक फिल्म संगीत लॉन्च के मौके पर कहा, "दो साल पहले, जब मैंने फिल्म के बारे में बात की तो खबरें फैलीं कि यह 'अंगूर' का रीमेक है। लेकिन यह रीमेक नहीं है।"
उन्होंने कहा कि मैंने एक रीमेक बनाई थी और अन्य रीमेक न बनाने की कसम खाई है। उल्लेखनीय है कि साजिद की पिछली फिल्म 'हिम्मतवाला' एक रीमेक थी, जो पूरी तरह असफल रही।
उन्होंने कहा कि मैं एक नई तरह की हास्य फिल्म बनाना चाहता था न कि अश्लील फिल्म। मजेदार फिल्म 'हमशक्ल्स' में सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर तिहरी भूमिका में है।
फिल्म 20 जून को रिलीज हो रही जिसमें सैफ, रितेश और राम कपूर के अलावा ईशा गुप्ता, बिपाशा बसु और तमन्ना भाटिया भी होंगी।
Thursday, May 22, 2014 16:35 IST