हिमेश रेशमिया की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'एक्सपोज़' में उनके किरदार को काफी सराहना मिलने से अभिनेता बेहद खुश है। अब उनका कहना है कि वह साल में सिर्फ एक ही फिल्म करेंगे।
हिमेश ने अपने विचार मंगलवार को 'हमशक्ल्स' के संगीत लांच के मौके पर पत्रकारों के सामने व्यक्त करते हुए कहा, "संगीत मेरा मुख्य गुण है। गायकी ने मुझे बहुत सफलता दिलाई और अभिनय मेरा जुनून है। भगवान की दुआ से समीक्षकों ने 'द एक्सपोज' को सराहा है और फिल्म की कमाई भी अच्छी है। मैं बहुत खुश हूं और दर्शकों का शुक्रगुजार हूं।"
उन्होंने कहा "मैं एक अभिनेता के रूप में साल में सिर्फ एक फिल्म करना चाहता हूं, मैं पहले की तरह बहु ज्यादा काम नहीं करूंगा।"
मुख्य तौर पर गायकी के लिए जाने-जाने वाले कलाकार रेशमिया इससे पहले भी 'आप का सुरूर', 'कर्ज' और 'रेडियो' जैसी फिल्मों में काम कर चुके है। लेकिन अभी तक वह एक अभिनेता के तौर पर अपने आप को स्थापित नही कर पाए है।
Thursday, May 22, 2014 16:58 IST