कुछ समय पहले आई फिल्म 'या रब ' जिसमें एजाज खान ने मुख्य अभिनेता की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में एक किरदार विक्रम सिंह का भी था। वहीं विक्रम एक बार फिर से फिल्म हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आने वाले है।
इस फ़िल्म में विक्रम एक गुस्सेल हरयाणवी जाट का है, जो टाइगर श्रॉफ के खिलाफ नजर आएँगे। फिल्म में उनके किरदार का नाम ' रज्जो फौजी' है।
यह किरदार एक हीरो-विरोधी होगा। लेकिन भले वह एक हीरो-विरोधी किरदार में हो लेकिन यह एक विलेन का किरदार नही है। विक्रम सिंह को हीरोपंती इस फिल्म से अपना रिलॉन्च मानते है, इस फिल्म के लिए विक्रम ने बहुत मेहनत की है, इस फिल्म के किरदार के लिए विक्रम ने अपने मसल्स बनाये अपना वजन बढ़ाया क्यूंकि वे एक टिपिकल हरयाणवी जाट लगे जो की इस फिल्म में रज्जो फौजी का किरदार है।
Thursday, May 22, 2014 17:05 IST