हनी सिंह का गाना 'चार बोतल वोडका' जिसमें वह जमकर वोडका के शॉट मारते दिखे है। लेकिन असल में वह वोडका के नहीं बल्कि दूध के बहुत शौक़ीन है।
हनी सिंह टीवी शो के एक प्रोमो के शूट के दौरान, जिसकी शूटिंग गोरेगाओं में हो रही थी ने सभी को चौंका दिया। हर कोई उन्हें दूध पीता देख कर हैरान रह गया।
जैसे ही उन्हें पता चला कि वहीं पास में एक गौशाला है तो उन्होंने तुरंत एक दूध से भरा जग अपने लिए मंगवाया। इसके बाद सभी को इस लुंगी डांस के कलाकार की अतुल्य ऊर्जा का राज पता चल गया।
Thursday, May 22, 2014 17:10 IST