67वें कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जब ऐश्वर्या ने दमकते सुनहरे लिबास और सुर्ख लाल लिपस्टिक में एंट्री मारी तो उनके अभिनेता पति अभिषेक बच्चन की भी आँखे फटी की फटी रह गई।
फ्रेंच रिवेरा में चल रहे फिल्मोत्सव में मंगलवार को सुनहरी रॉबर्टो कवाली गाउन में रेड कारपेट पर चलीं ऐश्वर्या एकदम लाजवाब लग रही थी। उनकी लटों और सुर्ख लाल होठों ने उनके रूप में चार चांद लगा दिए और शिमला में बैठे पति अभिषेक एक पल के लिए भी उनसे नजर नहीं हटा सके।
अभिषेक ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "सोए बिना करीब 52 घंटें हो चुके हैं! आंखें बंद हो रही हैं और मेरी श्रीमति आंखों के सामने आ रही है। आंखें फटी की फटी है।"
अभिषेक इस समय शिमला में अपनी फिल्म ऑल इज वेल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐश्वर्य लोरियाल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर हैं। वह ब्रांड के लोरियाल लुमियर संग्रह की नुमाइश करने के लिए बुधवार को कान्स में दोबारा रेड कारपेट पर चलेंगी।
Thursday, May 22, 2014 17:14 IST