फिलहाल अभिनय में व्यस्त सोनाक्षी भविष्य में फिल्म बनाने का इरादा भी रखती है। हालाँकि उनका शॉटगन के नाम से एक प्रोडक्शन हॉउस भी है जिसके अंतर्गत वह फिल्म निर्माण की सोच रही है। लेकिन उनकी पहली वरीयता अभिनय को ही जाती है।
फिलहाल इस प्रोडक्शन हाउस की साज संभाल उनके दो जुड़वा भाई लव और कुश कर रहे है।
26 वर्षीया सोनाक्षी कहती है, "मेरे पास शॉटगन मूवीज नाम से प्रोडक्शन हाउस है, जिसे मेरे भाई मिल-जुलकर चला रहे है। वे अच्छी पटकथा पाने के लिए काम कर रहे है। मुझे यकीन है कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से, मैं इसका हिस्सा रहूंगी।"
उन्होंने कहा कि मैं जिसके बारे में बेहतर जानती हूं, वह अभिनय है। इसलिए मुझे लगता है कि मैं जिसे अच्छे से जानती हूं, उसी पर ध्यान देना चाहिए..शायद भविष्य में फिल्म बनाऊंगी, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। सोनाक्षी ने कहा कि फिलहाल उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है।
Saturday, May 24, 2014 15:27 IST