जॉन अब्राहम ज्यादातर अपनी निजी जिंदगी को निजी रखने के लिए ही जाने जाते है। खास कर अगर बात उनके प्रेम संबंधो की हो तो। उन्होंने कभी भी अपनी पत्नी प्रिया रुंचाल के बारे में किसी को कोई भनक नही लगने दी थी। इसके बाद प्रिया से गुपचुप शादी के बाद उन्होंने इसकी घोषणा ट्विटर पर की।
लेकिन जब से उनकी शादी हुई ता से तो प्रिया के साथ-साथ जॉन भी गायब ही थे। लेकिन इतने दिनों की फुर्सत के बाद अब वह मीडिया के सामने आए है। कल रात उन्हें प्रिया रुंचाल के साथ एक फिल्म की स्क्रीनिंग में देखा गया।
Saturday, May 24, 2014 16:21 IST